ऊना में खुर पका
जिले में खुर पका और मुंह पका रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान के तहत करीब 50,000 हजार पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। अभियान के तहत जिलेभर के और पशुपालकों को टीकाकरण का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिले में एक लाख से अधिक पशुपालक हैं। जोकि अपने मवेशियों को इस बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण करवा रहे हैं। हालांकि अभियान अभी 80,000 पशुओं का टीकाकरण होना बाकी है। ऐसे में कम बचे दिनों में जिला पशु पालन विभाग अभियान को कैसे पूरा करेगा।
इसे देखते अभियान को आगे बढ़ाने की मांग पशु पालकों की ओर से की जा रही है। रोग में पशुओं के खुर मेें सूजन, खून का आना जैसे लक्षण होते हैं। समय रहते पशुओं का बचाव इस बीमारी से जरूरी होता है। इसके मद्देनजर पशु पालन विभाग की ओर से टीकाकरण का अभियान शुरू किया है। जिला पशु पालन विभाग ऊना के सहायक निदेशक डॉ राजीव वालिया ने बताया कि अभियान में अभी तक करीब 50,000 पशुओं का टीकाकरण पशु चिकित्सकों की देखरेख में किया गया है। अभी बड़ी संख्या में पशु पालक अभियान में टीकाकरण कराने में के लिए आगे नहीं आए हैं। अभियान को फिलहाल चार जून तक पूरा करने के निर्देश है। इसके लिए टीमें पूरी मेहनत से काम कर रही हैं। अगर टीकाकरण तय समय अवधि में पूरा नहीं होता है, तो पशु पालकों के हितों को ध्यान में रखते हुए इसकी तिथि आगे बढ़ाई जाएगी।