केंद्र सरकार प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर रही है। केंद्र सरकार कांग्रेस नेताओं को प्रताडि़त करना बंद करे, अन्यथा युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज कुमार पंकु ने वीरवार को जारी प्रेस बयान में कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी को मोहरा बनाकर बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुछ गलत किया होता तो अब तक सब सामने आ चुका होता। कांग्रेस नेताओं ने वाकई में भ्रष्टाचार किया है तो उन्हें जेल में क्यों नहीं डाल दिया जाता। केंद्र के तानाशाह रवैये का देश भर में विरोध हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी, आईटी और सीबीआई केंद्र सरकार की कठपुतली बनकर कार्य कर रहे हैं। संघर्ष कांग्रेस का इतिहास रहा है और कांग्रेस संघर्ष ेमें विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहे जितने भी हथकंडे अपना ले, लेकिन कांग्रेस कभी झुकेगी नहीं। देश में अन्य कई ज्वलंत मुद्दे हैं, उन पर केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है, केंद्र का उद्देश्य केवल मात्र अपने राजनीतिक विरोधियों को प्रताडि़त करना है। केंद्र में जनता ने पीएम मोदी को दूसरी मर्तबा मौका दिया है, लेकिन केंद्र सरकार भी जनअपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पाई है। पंकज कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार ने ईडी का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को प्रताडि़त करना जल्द बंद नहीं किया तो युवा कांग्रेस जल्द ही सड़कों पर उतरकर केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।