आरसीसी कोचिंग सेंटर नीट और एनडीए करने वाले छात्र जल्द पहुंचे।।
आईआईटी- जेईई के लिए भी स्टूडेंट्स की लंबी लाइन, 20 मार्च से बैठेगा पहला बैच
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
स्मार्ट सिटी धर्मशाला के सबसे पुराने कोचिंग सेंटर आरसीसी यानी रीजनल कोचिंग सेंटर में इन दिनों कुछ बड़ा हो रहा है। जी हां, आरसीसी में क्रैश कोर्स के नए बैच से पहले रौनक है। आरसीसी में 20 मार्च से क्रैश कोर्स का पहला बैच बैठ रहा है। इनमें मुख्यत: नीट, एनडीए, आईआईटी- जेईई के लिए दूर दूर से छात्र आ रहे हैं।
आरसीसी के एमडी बीएस मंडयाल ने बताया कि पहला बैच 20 मार्च को बैठेगा। दूसरा 24 और तीसरा बैच 28 मार्च से बैठेगा। चौथा बैच 3 अप्रैल से बैठेगा। मंडयाल ने बताया कि इसमें छात्रों को होस्टल फैसिलिटी भी दी जा रही है। कचहरी बाजार से महज 100 मीटर दूरी पर होने के कारण छात्रों की यह अकैडमी पहली पसंद बन गई है।
गौर रहे कि आरसीसी सेंटर धर्मशाला का सबसे पुराना संस्थान होने के कारण यह पहली पसंद बन गया है। इस संस्थान से निकले हजारों छात्र इन दिनों देश-विदेश में चमक रहे हैं। मंडयाल ने कहा कि वह छात्रों के बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास करते हैं।