धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में रविवार से मौसम करवट बदल सकता है। हल्की बारिश व बर्फबारी होने के ही आसार बताए जा रहे हैं। प्रदेश भर में किसान और बागबान भी बारिश और बर्फबारी की राह देख रहे हैं। वही सूखी ठंड के चलते बीमारियां बढ़ने का खतरा भी बढ़ रहा है। ऐसे में अगर बारिश होती है तो सूखी ठंड से राहत मिलेगी वहीं किसानों और भगवानों की चिंताएं भी दूर होंगी।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 8 से 11 जनवरी तक प्रदेश में बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है। हालांकि इस दौरान कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में सिर्फ हल्की बारिश व बर्फबारी होने के ही आसार हैं। हिमाचल में रविवार से अगले चार दिन तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पूरी तरह से एक्टिव है। इसकी सक्रियता के कारण हिमाचल के छह जिलों में बर्फबारी होगी और चार जिलों में बारिश ड्राई स्पेल के चक्र को तोड़ेगा। प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार शाम से ही घने बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना के कई क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना जताई है। मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों सोलन, शिमला, सिरमौर और मंडी में ताजा हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।
अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कांगड़ा की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात होने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी से हिमाचल घूमने आए पर्यटकों में बर्फ देखने की आस जगी है। बर्फ देखने के लिए पर्यटकों ने कुल्लू मनाली, रोहतांग, लाहौल स्पीति, शिमला, नारकंडा और कुफरी का रुख किया हुआ है। ये प्रदेश के वह क्षेत्र हैं, जहां बर्फ ज्यादा गिरती है।
मौसम में आए इस बदलाव से हिमाचल के लोगों को सूखी ठंड से राहत मिलेगी। प्रदेश के 12 शहरों का तापमान, जो जमाव बिंदु पर पहुंच गया था, उसमें सुधार आने की संभावना है।