अपडेट पौंग डैम के सिहाल मे युवती के डूबने का मामला ,नुरपुर से पंहुची NDRF की टीम ,युवती की तलाश जारी ।फतेहपुर:-
सिहाल में पौंग झील में डूबी युवती की तलाश करने के लिए एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा पानी में सर्च अभियान शुरू किया परन्तु एनडीआरएफ भी खाली हाथ रही। मौसम ने साथ नहीं दिया तथा जोरदार बारिश व तूफान के कारण सर्च अभियान को रोक दिया गया तथा एनडीआरएफ की टीम खाली हाथ ही वापिस लौट गई।
हालांकि युवती के परिजन बारिश में भी घटनास्थल पर ही ठहर गए तथा उनको उम्मीद लगी रही कि उनकी बेटी सकुशल पानी से बाहर निकलेगी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ। उनकी अश्रु से भरी आंखें बेटी को देखने के लिए तरसती रहीं। हालांकि घटनास्थल पर पुलिस का पहरा रहेगा। एसडीएम फतेहपुर व तहसीलदार फतेहपुर भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे। अब देखना यह है कि क्या पौंग झील का पानी युवती को स्वयं बाहर निकाल देता है या नहीं। अधिकतर बार यही देखा गया है कि पौंग झील का पानी 48 घण्टे के अंदर स्वयं ही पानी से किसी भी चीज को उगल देता है।
एएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने बताया कि बारिश व तूफान के कारण सर्च अभियान को रोका गया है। उन्होंने कहा कि गुरुवार सुबह फिर से एनडीआरएफ की टीम सर्च अभियान चलाएगी।