खबर आज तक

Himachal

अग्निपथ योजना के खिलाफ पूर्व सैनिक , देश के लिए बिल्कुल ठीक नही – मानकोटिया

एक्स सर्विसमैन लीग के प्रदेशाध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि 2 साल के बाद धर्मशाला में पूर्व सैनिक लीग का अधिवेशन हुआ है। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हिमाचल कृषि प्रधान और सैनिक प्रधान का राज्य है। हमारी बहुत सी मांगे थी लेकिन राज्य सरकार ने हमारे संदर्भ में अभी तक एक भी फैसला नहीं लिया। 5 साल जयराम सरकार को पूरे होने वाले हैं पर फैसले हमारे हक में नहीं लिए गया हैं अब हमें शक होने लगा है कि कोई विघ्न तो नहीं डाल रहा। चुनाव बम का समय आने वाले हैं लाखों वोटों का सवाल इस सरकार के समक्ष खड़ा होने वाला है। अगस्त माह में वार्षिक सम्मेलन धर्मशाला में किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आमंत्रित करेंगे ताकि हम उनसे हमारे फैसले हक में ना लेने की वजह जान सकें और उन से चर्चा कर सकें।
सेना में भर्ती पर केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना का निर्णय लिया जिसके लिए कोई भी सहमत नहीं है। बच्चों का एकमात्र रोजगार का साधन छीन लिया गया है 4 साल के बाद बच्चे क्या करेंगे सरकार तो कहती है कि सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी देंगे। लेकिन बच्चा 4 साल के लिए भर्ती होने के बाद चपरासी बनेगा। यह तो उसके जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाली बात हो गई। केंद्र सरकार को अभी भी ठंडे दिमाग से सोचने की जरूरत है कि वह देश की रक्षा और सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं। किसानों का कानून बनाया था जिसमें किसानों ने आंदोलन किया इसी बीच सरकार को कानून वापस लेना पड़ा ।जिसका नुकसान सरकार ने चुनावों में देख लिया था। इसलिए अग्नीपथ पर भी ठंडे दिमाग से सोची बच्चों की जिंदगी बर्बाद ना करें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top