खबर आज तक

Himachal

मूसलाधार बारिश से सहमा सिरमौर

सिरमौर जिला में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश से एक बार आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन की वजह से नेशनल हाई-वे व मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड व ग्रामीण सडक़ें बाधित हो गई हैं। मैदानी क्षेत्रों में जल भराव हो गया है। बीती रात से लगातार हो रही बारिश के कारण कोटडी विकास क्षेत्र में डोबर खड्ड अपने रूद्र रूप में है, जिसका पानी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के प्रांगण में भर चुका है एवं पुराने भवन में सभी कक्षाओं एवं स्टाफ रूम में आधा-पौना फुट पानी भर चुका है।

स्कूल हैडमास्टर अजय शर्मा ने बताया कि विद्यालय में बरामदे का फर्श एवं क्लास रूम के फर्श प्रभावित हुए हैं, साथ ही साथ फर्नीचर को भी नुकसान हुआ है। आपदा कि इस घड़ी में विद्यालय प्रशासन, विद्यालय प्रबंधन समिति, स्थानीय पंचायत प्रधान एवं कार्यकारिणी एवं अभिभावक ग्रसित हैं। बाढ़ के पानी घुसने की घटना का विस्तृत ब्यूरो उच्च अधिकारियों को तथा जिला प्रशासन को पानी उतरने के पश्चात नुकसान का जायजा लेकर तुरंत रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। दूसरी ओर नाहन-सोलन मार्ग पर भी सेन की सेर में एक बड़ा पेड़ गिर गया है, जिससे सुबह चार बजे से यातायात बाधित है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top