तिब्बती आध्यात्मिक नेता
तिब्बती आध्यात्मिक नेता 14वें दलाई लामा का आज दो दिवसीय प्रवचन का समापन हुआ। मैक्लोडगंज स्थित मुख्य तिब्बती मंदिर में गंडन तेगचेनलिंग मठ, उलानबटार, मंगोलिया के साथ-साथ कई तिब्बती लामाओं के अनुरोध पर कृष्णाचार्य परंपरा में चक्रसंवर दीक्षा (डेचोक नाकपो पा वांग) प्रदान की। बुधवार को प्रारंभिक दीक्षा हुई थी और आज धर्मगुरु दलाई लामा ने वास्तविक दीक्षा प्रदान की , दीक्षा में भाग लेने वाले अधिकांश लोगों ने छह सत्र वाले गुरु योग का दैनिक अभ्यास किया है जो उच्चतम योग तंत्र अभिषेक के लिए अनिवार्य है।
इस विशेष आध्यात्मिक प्रवचन में भाग लेने के लिए मंगोलिया और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से अनुयायियों सहित दस हजार से अधिक लोग यहां आए हैं। एक तिब्बती महिला ने बताया की “यह दलाई लामा की एक विशेष शिक्षा है और मैं यहाँ आकर धन्य महसूस कर रही हूँ। हजारों लोग यहाँ कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं और यह हम सभी के लिए विशेष महत्व रखता है। परम पावन ये विशेष उपदेश दे रहे हैं।