होली के दिन भी लगे बच्चों को टीके
बच्चों का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक महात्वपूर्ण कार्य है। आज जब होली के दिन सारे लोग होली के रंग में रंग में व्यस्त थे उसी समय स्वास्थ्य विभाग की चार टीम बच्चों के टीकाकरण में व्यस्त थी। झंडूता ब्लॉक में यह चार जगह झंडूता,सलवार, बर्थिन, जड्डू और घुमारवीं ब्लॉक में घुमारवीं, हरलोग और दधोल में होली के दिन भी टीकाकरण हुआ। यहां आप को यह बताता हूं के बच्चों को 12 बिमारियों से बचने के लिए टीकाकरण किया जाता है जिस्मे पोलियो, निमोनिया, खसरा, टीबी जैसी बिमारियां शामिल हैं।
बिलासपुर में टीकाकरण के दिन फिक्स किए गए हैं, उस दिन चाहे सरकार छुट्टी भी हो , लेकिन टीकाकरण सत्र अयोजित किया हो जाता है। यह खुशी की बात है कि होली के दिन भी यह सारी जगह टीकाकरण हुआ।