युवक भाखड़ा नहर में बहे
मोहाली की एक कंपनी में काम करने वाले हिमाचल प्रदेश के रोहड़ू के रहने वाले दो युवक नहर में गिरकर बह गए। दोनों अभी लापता है। परिजनों को सूचित कर दिया है। दोनों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। डूबे हुए युवकों की पहचान बिराज चौहान (32) पुत्र दया नंद निवासी गांव रोहडू जिला शिमला और सुमित (27) निवासी बासला डाकघर रोहड़ू के रूप में हुई है।
जांच अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि बिराज चौहान और बेगूसराय (बिहार) निवासी अमन अली मोहाली के सेक्टर 75 स्थित ओकटेन-7 नामक कंपनी में काम करते हैं। बिराज का दोस्त सुमित उनके पास आया था। इसके बाद बिराज, अमन और सुमित मोटर साइकिलों पर सवार होकर घूमने के लिए भाखड़ा नहर गए। संदीप के मुताबिक तीनों युवक रंगिलपुर गांव के पास भाखड़ा नहर के किनारे खड़े थे। इसी दौरान बिराज चौहान का पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया। उसे बचाने की कोशिश में सुमित भी नहर में गिर गया। दोनों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों को बुलाया गया। गोताखोरों ने दोनों युवकों को ढूंढने के काफी प्रयास किए परंतु उनको तलाशा नहीं जा सका। अभी भी तलाश जारी है। – हरप्रीत सिंह, एसएचओ