भाखड़ा नहर में डूबे शिमला के दो युवक
हिमाचल प्रदेश के दो युवक पंजाब के रोपड़ में भाखड़ा नहर में डूब गए। दोनों युवक खरड़ से भाखड़ा नहर घूमने आए थे। दोनों युवक रविवार को नहर में बह गए। जानकारी के अनुसार, शिमला के रोहड़ू के रहने वाले दोनों युवक खरड़ में नौकरी करते हैं। दोनों युवकों का एक दोस्त उनके पास खरड़ आया था। इस दौरान सभी ने घूमने का प्लान बनाया और रोपड़ की तरफ घूमने निकल गए। तीनों युवक दो बाइकों पर सवार होकर गए थे। इस दौरान वह रूपनगर के रंगिलपुर के पास नहर किनारे चले गए। एक नहर किनारे फोटो ले रहा था, जबकि दूसरा हाथ धो रहा था। इस दौरान एक युवक नहर में गिर गया जब दूसरे युवक ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी उसके साथ बह गया। डूबे हुए युवको की पहचान 27 साल के सुमित निवासी बासला डाकघर रोहड़ू, शिमला और बराज 32 वर्षीय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बराज नाम का युवक हाल ही में अपने दोस्तों के यहां खरड़ आया था और आज वे घूमने निकले थे।
पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित कर दिया है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। जांच अधिकारी धर्म चंद ने बताया कि खरड़ से 3 युवक इस क्षेत्र में घूमने के लिए आए थे और वे रंगिलपुर गांव के पास भाखड़ा नहर में गए। मोबाइल फोन से फोटो लेने लगे और एक युवक हाथ धोने नहर में गया और पानी में गिर गया और जब दूसरे युवक ने उसे बचाने का प्रयास करने गया तो वह भी पानी के तेज बहाव में बह गया।