राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
जिला कांगड़ा महिला कांग्रेस द्वारा शनिवार को धर्मशाला में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया तथा राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव नमिता मेहरा सहित जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये और कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 350 रुपये की वृद्धि की गई है।
सिलेंडर के दाम बढऩे से गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। केंद्र सरकार की वजह से आम गरीब परिवार की पहुंच से सिलेंडर खरीदना मुश्किल हो जाएगा। कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 350 रुपये की वृद्धि करने के चलते होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों में खाना महंगा हो जाएगा। ऐसे में आम जनता पर दोहरी मार पड़ेगी। हमारी मांग है कि केंद्र सरकार सिलेंडर दाम में की गई वृद्धि को वापिस ले, अन्यथा महिला कांग्रेस उग्र आंदोलन छेडऩे को मजबूर होगी। हम केन्द्र सरकार से बढ़े दामों को कम करने की अपील करते हैं ताकि गरीब लोगों को राहत मिल सके।