करंट लगने से मौत
राजधानी शिमला के रोहड़ू इलाके में पांगला पुल के पास पब्बर नदी में एक नेपाली व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। वहीं केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम 25 वर्षीय विनोद पुत्र बल बहादुर निवासी गांव शिवालय वार्ड नंबर 6 जिला जाजरकोट अंचल बेरी नेपाल है। विनोद अपनी पत्नी व 2 बच्चों के साथ अनुभव शर्मा निवासी ग्राम बटाढ तहसील जुब्बल जिला शिमला के पास रहकर पिछले 2 वर्ष से मजदूरी कर रहा था।
मछली पकड़ने के लिए करंट का इस्तेमाल किया था
छानबीन करने पर पता चला कि मृतक दिन के समय मछली पकड़ने के लिए पब्बर नदी में आया था। मृतक की दोनों टांगें नदी के पानी में थी तथा मृतक की लाश के पास एक लकड़ी का डंडा, जिसमें लोहे की जाली व तार बंधी थी, पड़ी थी। एक बैग में कुछ मरी मछलियां भी मिली। इस जाली व डंडे में एक बारीक तार, करीब 100 मीटर की दूरी तक सड़क के साथ लगे बिजली के पोल तक जाती मिली।
यह तार बिजली के पोल के साथ एक बड़े पेड़ में बंधी मिली, जिससे लगता है कि इस व्यक्ति ने मछलियों को मारने के लिए बिजली के करंट का इस्तेमाल किया, लेकिन बिजली का करंट लगने से उसकी ही मृत्यु हो गई। DSP रोहडू चमन लाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल जुब्बल लाया गया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई हैं।