खबर आज तक

Latest News

Bank Holidays : मार्च में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें लिस्ट

Featured

मार्च में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद

मार्च महीने की शुरुआत हो गई है। इस महीने में अगर बैंकिंग से जुड़े काम करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल, मार्च में होली, चैत्र नवरात्री जैसे बड़े त्यौहार आ रहे है. जिसके कारण बैंक कई दिनों तक बंद रहने वाली है। इसलिए छुट्टियों से पहले अपने बैंक से जुड़े सारे काम निपटा लें। मार्च में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें लिस्ट। मार्च का महीना यानी त्योहारों का महीना माना जाता है। इस महीने घर से लेकर बाजार तक हर जगह रौनक देखने ही रौनक देखने को मिलती है। यही नहीं, इस समय स्कूलों से लेकर बैंकों तक में आम महीन की अपेक्षा से ज्यादा छुट्टियां देखने मिलती हैं।

बैंकों की बात की जाए तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अवकाश सूची के अनुसार फरवरी 2023 में वीकेंड की छुट्टियों को मिलाकर मार्च 2023 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने छुट्टियों की सूची जारी कर दी है। सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों, विदेशी बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय बैंकों की शाखाएं RBI द्वारा आधिकारिक तौर पर अधिसूचित छुट्टियों पर बंद रहेंगी।

अगर आपका बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो उसे फटाफट निपटा लीजिए। मार्च में बैंक 12 दिन बंद (Bank Holidays March 2023) रहने वाले हैं। ऐसे में आपका जरूरी काम लटक सकता है। मार्च में होली (Holi 2023) समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं। इन त्योहारों के साथ रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को मिलाकर कुल 6 साप्ताहिक छुट्टियां (Bank Holiday) शामिल हैं। बैंकों में महीने के पहले और तीसरे शनिवार को काम जारी रहता है। बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी (Bank Holiday) रहती है। मार्च में होली और श्री राम नवमी सहित कई छुट्टियां शामिल हैं। ऐसे में आप अपने बैंक से संबंधित काम बिना देरी किए जल्द से जल्द पूरा कर लें। यहां हम आपको मार्च में बैंकों के अवकाश की पूरी जानकारी दे रहे हैं। विशेष राज्य की क्षेत्रीय छुट्टियों के आधार पर बैंक सभी सार्वजनिक अवकाशों पर भी बंद हो सकते हैं। ऐसी क्षेत्रीय छुट्टियां संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय की जाती हैं और RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका उल्लेख नहीं किया जाता है।

नेट बैंकिंग से कर सकेंगे काम

बैंकों में भले ही छुट्टियां हों, लेकिन नेट और मोबाइल बैंकिंग के जरिए आप घर बैठे अपने काम निपटा सकेंगे। बैंकों में ये सुविधाएं 24 घंटे ऑन रहेंगे। हालांकि एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है। ऐसे में आप छुट्टियों से पहले कैश निकालकर रख सकते हैं। अगर आपको बैंक में छुट्टी वाले दिन ही पैसों की जरूरत पड़ती है। तो ATM का इस्तेमाल कर सकते है. एक खाते से दूसरे खाते में अपना पैसे ट्रांसफर करने के लिए नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट के लिए UPI की मदद भी ले सकते है।

मार्च में इन दिनों पर बंद रहेंगे बैंक-

03 मार्च- चापचर कुट (आइजोल, मिजोरम)

05 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे

07 मार्च- होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा (बेलापुर, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद – तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पणजी, रांची और श्रीनगर क्षेत्र)

08 मार्च- होली- धुलेटी/याओसंग दूसरा दिन (अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला,

09 मार्च- होली (पटना)

11 मार्च- दूसरा शनिवार

12 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे

19 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे

22 मार्च- गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/बिहार दिवस/साजिबु नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र (बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद – तेलंगाना, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, श्रीनगर)

25 मार्च- चौथा शनिवार

26 मार्च- रविवार को बैंक बंद रहेंगे

30 मार्च- श्री राम नवमी- (अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद – तेलंगाना, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, शिमला

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top