खबर आजतक, सोलन ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में अब लंपी के मामले कम होते हुए नजर आ रहे है,जहां एक समय मे लंपी ने गौवंश को अपना ग्रास बनाया वहीं अब इन मामलों से पशुपालकों के साथ साथ पशुपालन विभाग को भी राहत मिली है। जिला सोलन की अगर बात करें तो जिला में पिछले 14 दिनों से कोई भी मामला सामने नही आया है। जिसको लेकर विभाग ने राहत की सांस ली है। पशुपालन विभाग सोलन के उपनिदेशक डॉ बी बी गुप्ता ने बताया कि जिला में पिछले 14 दिनों से कोई भी लंपी का मामला सामने नहीं आया है,लेकिन अभी जिला में लंपी वायरस को डिनोटीफाई नही किया जा सकता है।
भारत सरकार से प्राप्त निर्देशो में कहा गया है कि जिला में एक महीने तक लंपी वायरस के अगर सामने नही आते है तो उसके 15 दिनों बाद पशुपालन विभाग जांच के लिए सैंपल भोपाल लेब ( नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज ) भेजे जाएंगे। डॉ बी बी गुप्ता ने बताया कि अगर सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उसके 15 दिनों के बाद दुबारा सैंपल लिए जाएंगे जिन्हें एक बार फिर भोपाल लैब भेजा जाएगा, अगर फिर भी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और जिला में लंपी वायरस को डिनोटिफाइड किया जाएगा। बता दें कि जिला में लंपी वायरस के अबतक कुल 18500 मामले सामने आए है जिनमे से 1654 पशुओं की मौत हुई है और जिला में 16846 पशु ठीक हो चुके हैं।