कांगड़ा के रानीताल के पास पंजाब रोडवेज (Punjab Roadway Bus) की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस सवार कुल सात लोग घायल हो गए। 5 घायलों को हल्की पुल्की चोट आई, वहीं, दो घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह पंजाब रोडवेज की बस काँगड़ा से चंडीगढ़ जा रही थी. इस दौरान कांगड़ा के रानीताल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ज्वालामुखी से पहले ही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर फिसलन के चलते यह हादसा हुआ। हादसे में 7 यात्री घायल हो गए. अगर बस पेड़ से टकराकर नहीं रुकती तो पलट भी सकती थी.

