धर्मशाला: प्रदेश की दूसरी राजधानी में शुमार धर्मशाला की पंचायत समिति पर एक बार फिर से कांग्रेस ने कब्जा जमाया है। स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा ने एक बार धर्मशाला में अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया है। पहले की तरह इस बार भी भाजपा पंचायत समिति चुनाव में पिछड़ गई है। इससे पहले पंचायत समिति धर्मशाला में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया, जबकि उस समय प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया थे, उसी तरह इस बार भी पंचायत समिति उपाध्यक्ष चुनाव में एक बार फिर सुधीर का जलवा बरकरार रहा है।
सोमवार को पंचायत समिति धर्मशाला के उपाध्यक्ष पद का चुनाव खंड विकास अधिकारी धर्मशाला के सभागार में संपन्न हुआ जिसमे धर्मशाला विकास खंड के १४ पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया । बैठक में सर्वसम्मति से विपन कुमार , पंचायत समिति सदस्य ढगवार को पंचायत समिति धर्मशाला का उपाध्यक्ष चुना गया । इस अवसर पर खंड विकास कार्यालय पहुंचे धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने पंचायत समिति के कांग्रेस समर्थित नव नियुक्त उपाध्यक्ष विपन कुमार को हार पहनाकर बधाई दी ।
सुधीर ने कहा कि पहले भी पंचायत समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित मंजू देवी एवम अश्वनी कुमार आसीन थे परंतु अश्वनी
कुमार की अकस्मात मृत्यु हो जाने के कारण सोमवार उपाध्यक्ष पद पर चुनाव हुआ और फिर से कांग्रेस ने उपाध्यक्ष पद पर अपना वर्चस्व कायम किया है । इस मौके पर सभी पंचायत समिति सदस्यों के साथ कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
गौरतलब है की पूर्व में पंचायत चुनाव के बाद हुए पंचायत समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमत्री जयराम ठाकुर और उनके कई मंत्री भी धर्मशाला में थे, उसके बावजूद सुधीर शर्मा विपक्ष के बाद भी अपने समर्थकों को पंचायत समिति अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद दिलाने में कामयाब रहे थे, जबकि जिला में धर्मशाला में महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र माना जाता है।