राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान नाम से जाना जाएगा। राष्ट्रपति ने गार्डन का नाम बदल दिया है। यह गार्डन दशकों से मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता है और हर साल यहां लाखों पर्यटन घूमने के लिए आते हैं, जो इसकी खूबसूरती की तारीफ किए बिना नहीं रहते। अब इस गार्डन को नया नाम दिया गया है, जिसे अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। यह गार्डन 31 जनवरी से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा और वे भी इस खूबसूरत नजारे से रू-ब-रू हो सकेंगे।
इस गार्डन की खास बात यह है कि यहां विभिन्न किस्मों के सैकड़ों फूल हैं, जिनकी खूबसूरती सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसके अलावा गार्डन में 130 से अधिक किस्मों के गुलाब हैं, जिनकी महक पर्यटकों को रोमांच से भर देती है। खास बात यह भी है कि यह गार्डन ब्रिटिश काल में बना है, जिसकी वास्तुकला अपने आप में बेजोड़ है।