देवी धाम,क्वालिटी फूड व बोटी धाम कंसेप्ट से बढ़ाया जाएगा पर्यटन
नगरोटा बगवां क्षेत्र के विधायक रघुबीर सिंह बाली को सरकार ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है इसी के साथ बाली हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के भी चेयरमैन होंगे। शुक्रवार को नगरोटा में आरएस बाली ने प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया और कहा की हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देना उनका लक्ष्य रहेगा , हिमाचल प्रदेश में क्वालिटी फूड , क्वालिटी होटल व लोकल फूड को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकताओं में होंगा,आरएस बाली ने कहा की देवी धाम कंसेप्ट के तहत टूरिस्ट हिमाचल से कम से कम 2 से 3 दिन तक रुके इसके लिए काम किया जाएगा इसके साथ साथ बोटी धामा कंसेप्ट से भी हिमाचल में टूरिस्ट को आकर्षित करने का काम किया जाए इसके लिए योजना लाई जाएगी , हिमाचल प्रदेश में पर्यटन की आपार संभावनाएं है जिसके लिए कमा करना जरूरी है और उसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है
पिता के बाद पुत्र को मिला फुलफ्लेज़ महकमा
हिमाचल प्रदेश के इतिहास में भी यह दर्ज हो गया है की पिता के बाद पुत्र को पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी मिली है 2003 में स्वर्गीय पूर्व मंत्री जीएस बाली को बोर्ड और कॉर्पोरेशन की जिमेदारी दी गई थी उसके बाद आज तक एक साथ बोर्ड व निगम किसी के पास नही रहे , 20 साल के बाद आज आरएस बाली को ख कमान सौंपी गई है । साथ ही सरकार ने कैबिनेट रैंक का दर्जा भी आरएस बाली को दिया है जिसके चलते वे इस विभाग को इंडिपेंड्ट तौर पीआर देखेगे ।