धर्मशाला: हिमाचल में 80 हजार के करीब बीएड डिग्रीधारक बेरोजगार हैं। इन डिग्रीधारकों में पूरणेश शर्मा, गीतिका शर्मा, लेखराम, मधु,अजय, रंजना ठठाकूर, अनीता, प्रतिभा, राजेश गौतम, भूपेंद्र, अजय कुमार ने कहा कि जेबीटी भर्ती में उन्हें भी मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नई सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने प्रदेश में एक लाख नौकरियों की बात कही है।
इससे उन्हें उम्मीद है कि टीजीटी के खाली पदों पर तेजी से भर्ती होगी। इन बेरोजगारों ने इस बात पर रोष जताया कि पिछली सरकार में उनकी बात नहीं सुनी गई। उन्होंने कहा कि साल दो हजार सोलह के बाद लैक्चरर न्यू स्कूल की कोई पोस्ट नहीं निकली है। उन्होंने कहा कि अगर ये भर्तियां निकलती, तो उन्हें रोजगार मिल जाता। उन्होंने कहा कि बीएड के लिए जेबीटी टैट की कंडीशन भी नहीं होनी चाहिए। पिछली सरकार में 1587 पदों के लिए डायरेक्टर एजुकेशन ने प्रोपोजल भेजी थी, वह अप्रूव नहीं हो सकी थी। नई सरकार से उम्मीद है कि वह इस दिशा में तेजी से काम करेगी।