खबर आज तक

Himachal

धर्मशाला: योल में एक्ससर्विसमैन की रैली, बेहद खास हैं इस रैली के मायने… जानिए

मोनिका शर्मा, धर्मशाला

राइजिंगस्टार कॉप्स योल द्वारा रविवार को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित मेगा एक्स सर्विसमैन रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए जीओसी इन सी वेस्टर्न कमांड लेफ्टिनेंट जनरल नव के खंडुरी (अति विशिष्ट सेवा मैडल, विशिष्ट सेवा मैडल) ने कहा कि वेस्टर्न कमांड का आउटरीच कार्यक्रम के तहत साइक्लिंग रैली या मेडिकल कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।

2 साल कोविड की वजह से जो कार्यक्रम नहीं हो पाए थे, उन्हें पुन: शुरू किया गया है। ईसीएचएस का रिजनल सेंटर योल में खोला गया है, इसके माध्यम से जो समस्याएं हैं उन्हें हल करना और रेफरल केसों में इससे मदद मिलेगी। कैंटीनों में सुधार की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

सैनिक रेस्ट हाउसों में सुधार के लिए सुझाव आया था, उसे भी वेस्टर्न कमांड को भेजा गया है।उन्होंने कहा कि बचपन में स्कूल जाने वाले बच्चे स्कूल जाते हैं, वो फौज को देखते रहते हैं, उससे उनमें कॉन्फीडेंस आता है, जिसके बाद वे कमीशन या भर्ती के लिए तैयार हो जाते हैं या मोटिवेटिड होते हैं। इसके बाद लग्र और मेहनत हर किसी को करनी पड़ती है। बड़ों का आशीर्वाद और सभी की शुभकामनाएं होती हैं, इसी तरह के आशीर्वाद और शुभकामनाओं से मैं भी इस मुकाम पर पहुंचा हूं।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top