मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीरवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। केंद्रीय बजट के लिए सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ 25 नवंबर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक बुलाई है। इसमें हिमाचल तीन मांगें रखेगा। बैठक में शामिल होने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना भी साथ जा रहे हैं। प्रदेश सरकार की ओर से जीएसटी मुआवजे को बहाल करने का विषय प्रमुखता से उठाया जाएगा। इसके अतिरिक्त पहाड़ी राज्यों में हवाई कनेक्टिविटी व एयर एंबुलेंस की मांग रखी जाएगी। प्रदेश सरकार की ओर से औद्योगिक विकास योजना को भी बहाल करने की मांग होगी। तभी प्रदेश में औद्योगिक निवेश को आकर्षित किया जा सकता है।
अगले वर्ष जी-20 देशों का सम्मलेन हो सकता है हिमाचल में
जी-20 देश एक वर्ष के दौरान आर्थिक व पर्यावरण संतुलन सहित विभिन्न विषयों पर 54 सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। जिसके दृष्टिगत नीति आयोग की ओर से सभी राज्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की गई। इसमें शामिल रहे मुख्य सचिव आरडी धीमान का कहना है कि प्रदेश में आयोजित होने वाले सम्मेलन को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया। न ही अभी तक विषय सुझाए गए हैं। संभावना है कि अगले वर्ष अप्रैल में जी-20 देशों के एक सम्मलेन का हिमाचल प्रदेश आयोजक होगा।