पीएनबी वन ऐप को अब तक 1 करोड़ लोग कर चुके डाउनलोड, नैट बैंकिंग की भी नहीं पड़ती जरूरत, लोग तेजी से कर रहे इस्तेमाल
वर्चुअल के्रडिट और डेबिट कार्ड बनाने की भी है सुविधा
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
अग्रणी बैंकों में शुमार पंजाब नेशनल बैंक की पीएनबी-वन ग्राहकों के लिए बड़ी मददगार बन गई है। पीएनबी-वन ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर एक करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हैं। पीएनबी धर्मशाला सर्किल के मुख्य प्रबंधक राजकुमार धीमान ग्राहकों से ज्यादा से ज्यादा इस ऐप का इस्तेमाल करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि इस ऐप का इस्तेमाल करके ग्राहक घर बैठे अपनी एफडी बना या कैंसिल कर सकते हैं। इसमें नैट बैंकिंग की भी जरूरत नहीं होती है। चार डिजिट के पिन नंबर से सारे काम होते हैं। इसमें पैसे की लिमिट खुद सैट कर सकते हैं।
लिमिट को बढ़ाना या घटाना भी यूजर के हाथ में है। यह ऐप फायर वाल से प्रोटैक्टेड होने के कारण ग्राहक इसपर भरोसा कर रहे हैं। प्री अप्रूवड पर्सनल लोन के अलावा वर्चुअल क्रेडिट या डेबिट कार्ड भी इसी ऐप के जरिए बनाया जा सकता है। प्रतिदिन ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट नहीं है। प्रति ट्रांजेक्शन दस हजार और एक दिन में 25 हजार की ट्रांजेक्शन की जा सकती है। इसके अलावा कई वैल्यु एडेड सर्विस, बिल भरने की सुविधा, एम पासबुक के साथ प्री लॉग इन फीचर भी इस ऐप में हैं।
ये है योग्यता
पीएनबी वन ऐप डाउनलोड करने के लिए 18 से 60 आयुवर्ग तय किया गया है। अकांउट एक्टिव और आप्रेशन सैल्फ होना चाहिए। एक्टिव डेबिट कार्ड कस्टमर आईडी से लिंक नहीं होना चाहिए।
ऐसे करें डाउनलोड
पहले प्ले स्टोर से पीएनबी वन डाउनलोड करें।
ऐप पर न्यू यूजर पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें।
रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल बैंकिंग या फिर इंटरनेट बैंकिंग को सलेक्ट करें।
अब एक प्रोफाइल – व्यू ओनली या फिर व्यू एंड ट्रांजेक्शन सेलेक्ट करें।
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा. इसे दर्ज करें और कंटीन्यू पर क्लिक करें।
ओटीपी एंटर करने के बाद डेबिट कार्ड की डिटेल्स एंटर करें।
सफलतापूर्वक वैलिडेशन के बाद लॉगइन और ट्रांजेक्शन पासवर्ड सेट करें।
पासवर्ड सेट करने पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। अब आप साइन इन पर क्लिक करके आप ऐप का प्रयोग कर सकते हैं।