Dharamshala Rampur HRTC Route, धर्मशाला से रामपुर जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सुलह रेलवे स्टेशन के पास खराब हो गई। यह बस धर्मशाला से शिमला रामपुर बाया नगरी, पालमपुर, सुजानपुर होकर जा रही थी, लेकिन बस में तकनीकी खराबी आने के कारण यात्रियों को परेशानी से दो चार होना पड़ा। बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 9:20 बजे धर्मशाला डिपो की बस धर्मशाला से रामपुर के लिए निकली थी। लेकिन अचानक सुलह रेलवे स्टेशन के समीप खड़ी हो गई। बस में बैठी सवारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। बस में करीब 25 यात्री सफर कर रहे थे।
कई बार मझदार में जवाब दे जाती हैं सरकारी बसें
यह पहला किस्सा नहीं है कि जब कोई एचआरटीसी की बस इस तरह से यात्रियों को ले जाते हुए बीच सड़क में खराब हुई हो। बीते माह लगातार एचआरटीसी की बस धर्मशाला काहनफट्ट रूट पर कई बार खराब हो चुकी है, जिस कारण यात्रियों को समस्या से दो चार होना पड़ चुका है। कई बार तो स्कूल व कालेज के लिए जा रहे विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी है। वहीं अपनी ड्यूटियों के लिए निकले यात्रियों को भी दिक्कतों से दो चार होना पड़ा है।
इस रूट पर कई बार पेश आई दिक्कत
धर्मशाला से काहनफट्ट व काहनफट्ट से धर्मशाला आने वाली बसें कई बार इस रूट पर बाधित हो चुकी हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई है। न केवल इस रूट पर भी बल्कि अन्य रूटों पर भी बसें बाधित होने के कारण यात्री समस्याओं से दो चार होती रही है।