धर्मशाला से आम आदमी पार्टी के कैंडीडेट प्रो कुलवंत राणा ने मंगलवार को टंग, नरवाणा, तंगरोटी व चामुंडा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने लोगों से आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करने का आग्रह किया। आप कैंडीडेट ने दुकानों और घरों में जाकर अपने लिए समर्थन जुटाया। दोनो मुख्य दालों से हट कर प्रोफेसर कुलवंत राणा बड़ी रैलियां और भीड़ न जुटाकर डोर टू डोर जाकर समर्थन जुटा रहे हैं।
चुनाव प्रचार में समय कम रहने के कारण कुलवंत राणा लोगों से फोन पर भी बात कर रहे हैं और जनता को अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल पर विस्तार से बता रहे हैं।
इसके अलावा वह पंजाब में ओल्ड पेंशन लागू करने की बात से आम आदमी पार्टी को धर्मशाला सहित हिमाचल में एक मौका देने की बात कर रहे हैं। कुलवंत राणा ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस की बारी-बारी की सरकार से पूरा प्रदेश त्रस्त है। इन विधानसभा चुनावों में जनता वोट के जरिए भाजपा और कांग्रेस को सबक सिखाने वाली है। प्रो कुलवंत राणा को भरोसा है कि जनता आम आदमी पार्टी को जरूर मौका देगी।