शिमला। त्यौहारी सीजन शुरू होने से पहले हिमाचल प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है। सरकार ने संशोधित वेतनमान के एरियर को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक संशोधित वेतनमान के एरियर का भुगतान जरूरी समायोजन के बाद कर्मचारियों को इसी महीने सितंबर में नकद किया जाएगा। जारी अधिसूचना के मुताबिक ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी कर्मचारियों को 50 हजार रुपए नकद एरियर दिया जाएगा, जबकि ग्रुप डी कर्मचारियों को 60 हजार रुपए का नकद भुगतान किया जाएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की घोषणा और कैबिनेट में दिए गए निर्देशों के बाद राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को नए वेतन आयोग का एरियर मिल रहा है, जिसकी अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी गई। हाल ही में 2500 करोड़ लोन लेने के बावजूद राज्य सरकार ने एरियर के भुगतान पर फिलहाल 1200 करोड़ खर्च करना है। सितंबर महीने के वेतन के साथ एरियर का भुगतान होगा। हालांकि अभी तीन फ़ीसदी बकाया महंगाई भत्ता नहीं दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार चुनाव आचार संहिता लगने से पहले फैसला लेगी।