टॉपर की बहन आरुषि वालिया साल 2019 में रह चुकी हैं अव्वल
स्मार्ट सिटी के सबसे पुराने स्टडी सेंटर ने कायम रखा बड़े एग्जाम में अपना रुतबा
संस्थान में सेवाएं दे रहे शिक्षकों को दो दशक से ज्यादा का है अनुभव
धर्मशाला- स्मार्ट सिटी धर्मशाला के सबसे पुराने स्टडी सेंटर आर.सी.सी. ने नीट एग्जाम 2022 में इतिहास रच दिया है। संस्थान में स्टडी कर रहे आदित्य कर्ण वालिया ने अपने पहले ही प्रयास में नीट में 720 में से 637 अंक झटककर सभी को पीछे छोड़ दिया है। आदित्य के आसपास कोई भी स्टूडेंट नहीं रहा है। आर.सी.सी. स्टडी सेंटर के चेयरमैन बी एस मंडयाल ने बताया कि उनके संस्थान में अध्ययनरत कुल 22 छात्रों ने नीट एग्जाम दिया था। इनमें 2 छात्रों ने 600 से ज्यादा अंक लिए हैं। पांच के साढ़े पांच सौ से ज्यादा व सात छात्रों के पांच सौ से अधिक अंक आए हैं।
वहीं खास बात यह है कि इस बार के टॉपर आदित्य कर्ण वालिया की बहन आरुषि वालिया ने इसी संस्थान में कोचिंग लेकर साल 2019 के नीट एग्जाम मेें 589 अंक लेकर टॉप किया था। ऐसे में बहन के बाद अब भाई ने आर.सी.सी. स्टडी सेंटर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। बी एस मंडयाल ने बताया कि उनका ध्येय कम छात्र और बेहतर रिजल्ट रहा है।
तीन दशक बाद भी यह संस्थान अपने उसूलों पर कायम है। गौर रहे कि शिक्षा के इस प्रतिष्ठित मंदिर में कार्यरत अध्यापकों का पढ़ाने का अनुभव दो दशक से भी ज्यादा का है। संस्थान में हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों से भी बड़े भरोसे के साथ स्टूडेंट्स स्टडी के लिए आते हैं। संस्थान में एनडीए,जेईई मेन्स व एडवांस स्टडी भी करवाई जाती है। उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बी. एस. मंडयाल ने कहा कि छात्रों को आर.सी.सी. में सेवाएं दे रहे गुरुजनों के अनुभव का फायदा उठाना चाहिए।
हिमाचल व बाहरी राज्यों से आने वाले हर छात्र को बेहतर शिक्षा प्रदान करना हमारा लक्ष्य है। आर.सी.सी. ने हमेशा अनुशासन व उसूलों पर रहकर युवा शक्ति को समाज में बेहतर योगदान देने के लिए तैयार किया है
बी. एस. मंडयाल, चेयरमैन, आर.सी.सी.