हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस जहां टिकट के आवंटन को लेकर मंथन कर चुकी है. वहीं, भाजपा किसी तरह की जल्दबादी में नहीं है. भाजपा में टिकट आबंटन को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा है कि कई मंत्रियों और विधायकों का टिकट कट सकता है. इस बीच जय राम सरकार के एक मंत्री ने दावा किया है कि भाजपा में किसी का भी टिकट फाइनल नहीं है, पार्टी का आलाकमान तय करेगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा
कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ये बयान दिया. कम बजट में सीएम की घोषणाओं पर कैबिनेट में मिल रही मंजूरी को लेकर उन्होंने सफाई दी और कांग्रेस पर भी हमला बोला.उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस में टिकट के दावेदार 40 हो या 400 कोई फर्क नहीं पड़ता है.’ भाजपा में पार्टी सुप्रीम है और कौन चुनाव लड़ेगा, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. प्रदेश नेतृत्व केवल नामों की सिफारिश करेगा और बाद में आलाकमान टिकट तय करेगा.
सीएम की घोषणाओं और कम बजट में संस्थान खोलने पर कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस और हमारी घोषणाओं में अंतर है. ‘उनके जमाने में एक लाख रुपये में एक कॉलेज खोला जाता था. हर घोषणाओं में पदों का सृजन किया जाता है.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा में मंथन शुरू होने वाला है. इस संबंध में भाजपा चुनाव प्रबंधन कमेटी की अहम बैठक होगी, जिसमें भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, सह प्रभारी देविंद्र सिंह राणा, डॉ. राजीव बिंदल और पवन राणा भी मौजूद रहेंगे. हिमाचल में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.