शिक्षक दिवस के उपलक्ष में लाडली फाउंडेशन द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। लाडली फाउंडेशन जिला कांगडा के जिला अध्यक्ष बबीता ओबरॉय,जिला महासचिव संगीता थापा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीना पठानिया, उपाध्यक्ष सीमा थापा एवं शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष शैलजा की संयुक्त अगुवाई में धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन करके शिक्षकों रक्षा शर्मा , वीना शर्मा, ओजास देव शर्मा को हिमाचली टोपी, शॉल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
लाडली फाउंडेशन जिला कांगड़ा के जिला अध्यक्ष बबीता ओबरॉय ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था इसलिये अध्यापन पेशे के प्रति उनके प्यार और लगाव के कारण उनके जन्मदिन पर पूरे भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
उनका शिक्षा में बहुत भरोसा था साथ ही वह अध्येता, राजनयिक, शिक्षक और भारत के राष्ट्रपति के रुप में भी प्रसिद्ध थे। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन के पदाधिकारी रेणु शाही, सुरेखा जामवाल, सुनीता चंदेल, रंजना ,रक्षा शर्मा,वीना शर्मा, इत्यादि विशेष रूप से मौजूद रहे।