हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र मे आशीष शर्मा का जनसंपर्क अभियान मंगलवार को ब्रालडी पंचायत मे पंहुचा! युवा नेता आशीष शर्मा को अपने इस अभियान मे लोगों का भरपूर सहयोग व साथ मिल रहा है! ग्राम पंचायत ब्रालडी मे आशीष शर्मा व उसकी टीम ने घर घर जाकर विधानसभा चुनावों मे अपने लिए सहयोग माँगा तथा गाँव के बजुर्गों का आशीर्वाद लिया इस दौरान पंचायत के दर्जनों लोगों ने उनके चुनाव लड़ने के फैसले को सही बताते हुए उन्हें समर्थन व साथ देने का आश्वाशन भी दिया है!
इस दौरान आशीष शर्मा ने लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र मे राजनितिक पार्टियों के कई चेहरों को आजदिन हमने देखा है लेकिन कुर्सी मिलने के बाद ये चेहरे अपनों को भी नहीं पहचानते है
उन्होंने कहा हमीरपुर के नेताओं ने आजदिन तक केवल अपने विकास की तरफ ध्यान दिया है लेकिन हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास दशकों पीछे चला गया है! 21वीं शदी मे अब युवाओं को मौका देने का समय है लेकिन पार्टी की कुर्सी पर कुंडली मारकर बैठे लोग अभी भी जनता के सामने खुद को साबित करने मे लगे हुए है लेकिन युवाओं को नजर अंदाज किया जा रहा है! हमीरपुर के विकास व उन्नति के लिए युवा वर्ग को आगे लाया जाएगा तभी हमीरपुर का विकास संभव है !
उन्होंने कहा कि मै कोई नेता नहीं हुँ,, केवल हमीरपुर का बेटा हुँ इस बार सारी बंदिशों को तोड़कर आपके समक्ष हाजरी लगाने आया हुँ! आशीष की इसी अदा के कायल क्षेत्र के लोग उनके समर्थन मे उतरे है! बतादे कि आशीष शर्मा आजाद चुनाव लड़ने की पहले ही घोषणा कर चुके है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने जनसंपर्क अभियान शुरू किया!
आशीष शर्मा के चुनाव लड़ने के फैसले ने राजनितिक पार्टियों की चिंताये तो बढाई ही है लेकिन विधानसभा क्षेत्र मे मिल रहे लोगों के अथाह सहयोग ने स्थानीय नेताओं की रातों की नींद भी छीन ली है! आशीष शर्मा को जिस तरह लोगों का आशीर्वाद व साथ मिल रहा है इसे देख लगता है कि हमीरपुर की जनता इस बार विधानसभा चुनावों मे बड़े बदलाब की तैयारी मे है!