कल तक अपनों और परायों से घिरे सुधीर शर्मा के दाड़ी मेला मैदान में हुए सुपरहिट शो की गूंज हिमाचल के सियासी गलियारों में है। सियासी माहिर इसे सुधीर शर्मा का ऐन मौके पर मारा गया सियासी स्ट्रोक बता रहे हैं। पूर्व शहरी विकास मंत्री के इस मेगा इवेंट में उम्मीद से कहीं ज्यादा भीड़ जुटी, तो मंच से लेकर मैदान तक डिस्पिलिन देखते ही बन रहा था। आखिर सुधीर शर्मा का यह शो एकाएक कैसे सुपरहिट मेगा शो में बदल गया, तो आइए आपको बता देते हैं इसके पीछे की कहानी। दरअसल इस सारे शानदार इवेंट के पीछे सुधीर शर्मा ने गजब का टीम वर्क करवाया है। इसकी टीम लीडर हैं शकुन मनकोटिया। बेशक शकुन मनकोटिया महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, लेकिन वह अकसर मीडिया से दूर रहकर काम करने में यकीन करती हैं। बात सुधीर शर्मा के बर्थ-डे की हो या फिर किसी अन्य कार्यक्रम की, मैडम शकुन मनकोटिया के हाथ में हर इवेंट की पूरी कमान रहती है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा के बर्थ-डे को अपने स्मार्ट मूव से शकुन मनकोटिया ने ही विकास दिवस में कन्वर्ट कर दिया।
उसके बाद चैलेंज था, पांच दिन में इतने सारे वर्कर्ज को एकजुट करना। उन्होंने इसके लिए दो दर्जन के करीब अपनी भरोसे की टीमें मैदान में उतारीं, जो गुपचुप काम करती रहीं। इसी का नतीजा रहा कि मंगलवार के दिन धर्मशाला का दाड़ी मैदान अब तक के सबसे बड़े सियासी इवेंट का गवाह बन गया। पडंाल में 12 हजार कुर्सियां सजाने की बात कांग्रेस की ओर से कही गई थी। ये तमाम कुर्सियां जैम पैक थीं। जितनी भीड़ पंडाल में थी, उतनी ही पंडाल के बाहर। मंच पर सुधीर शर्मा को बधाई देने के लिए कांग्रेस के हर मोर्चे को अलग अलग बुलाया गया, ये सब इतनी तेजी और अनुशासन से हुआ कि किसी को पता भी नहीं चला। आखिर इस सारे इवेंट की हर गतिविधि को शकुन मनकोटिया मानीटर कर रही थीं। उन्हें जहां भी हल्की सी चूक नजर आई, उसे समस्या बनने से पहले ही उन्होंनेे सॉल्व कर दिया। आलम यह था कि महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कई बार कुर्सियों को भी ठीक करती नजर आई।
धर्मशाला से मोनिका शर्मा की रिपोर्ट …