चुनावी साल में हिमाचल की सियासत में मेगा शो का दौर है। नेताओं को विरोधियों के साथ-साथ अपनी पार्टी में भी सबसे हटकर दिखाना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हेल्दी स्टार वार इन दिनों कांग्रेस में देखने को मिल रहा है। हाल ही में नगरोटा बगवां में पूर्व दिवंगत कांग्रेस नेता जीएस बाली की जयंती पर उनके पुत्र आरएस बाली ने मेगा शो किया था।
हालांकि नगरोटा बगवां में जीएस बाली के समय से चल रहा बाल मेला पहले भी बड़ा कार्यक्रम होता था, लेकिन इस बार उसमें हर चीज बढ़ चढ़कर थी। मसलन नगरोटा के गांधी मैदान में सजे डोम में आठ हजार कुर्सी, मेगा मेडिकल कैंप, धार्मिक कल्चरल प्रोग्राम के अलावा वीवीआईपी मूवमेंट का खूब तड़का रहा। , न राजनीतिक पंडितों ने आरएस बाली के शो को फुल मार्क्स दिए। अब मंगलवार को दो अगस्त को धर्मशाला के दाड़ी मेला मैदान में सुधीर शर्मा का जन्मदिन विकास दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को मेगा शो बनाया जा रहा है। दाड़ी मैदान में लगे डोम में 12 हजार से ज्यादा कुर्सियों का दावा है। इसी तरह पैक्ड खाने का भी | इंतजाम है। धर्मशाला हलके में कई जगह सुधीर | शर्मा के नाम से बड़े बैनर सजे हैं। इस कार्यक्रम में पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह मुख्य अतिथि होंगी तो राजेंद्र राणा समेत कई नामी हस्तियां शिरकत | करेंगी। बहरहाल इस कार्यक्रम को लेकर सुधीर शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि इसमें सिर्फ विकास की बात होगी । नगरोटा में जैसे जीएस बाली के काम गूंजे थे, उसी तरह धर्मशाला में सुधीर शर्मा का नगर निगम, स्मार्ट सिटी, रोप-वे, वार म्यूजियम, ट्यूलिप गार्डन जैसी योजनाएं गूंजेंगी। इससे सुधीर शर्मा भाजपा और आप समेत कुछ अपनों को भी खास संदेश देने का प्रयास करेंगे। सुबह दस बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। विधानसभा हलके के सभी 88 बूथों से लोग इस कार्यक्रम में आ रहे हैं। बहरहाल नगरोटा बगवां जैसे शो के लिए धर्मशाला शहर भी सज गया है।