खबर आज तक

ipl

T20 WC: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ट (बीसीसीआई) ने लंबे मंथन के बाद आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ट (बीसीसीआई) ने लंबे मंथन के बाद आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है। इसके अलावा बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बोर्ड ने उन्हें टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। केएल राहुल का पता कट गया है। विकेटकीपर के रूप में टीम में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह दी गई है। वहीं, शुभमन गिल और रिंकू सिंह को रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है।

बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 05 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ करेगा। नौ जून को इसी स्टेडियम में पाकिस्तान से उसका मुकाबला होगा। इसके बाद भारत 12 जून को अमरीका और 15 जून को कनाडा से भिड़ेगा।

वर्ल्ड कप के लिए टीम इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top