Mandi
*सब डिवीजन धनोटु में एसडीओ की कुर्सी 2 माह से खाली, जनता परेशान : उत्कर्ष चौधरी*
धनोटु से ले कर महादेव तक की सड़क किनारे बनी नालियां राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं। पीडब्ल्यूडी मंत्री आए दिन फेसबुक पर अपने मंत्रालय का गुणगान करते रहते हैं परंतु धरातल पर सच्चाई कुछ और ही है। विदित रहे कि धनोटु में एसडीओ की कुर्सी पिछले 2 महीनों से खाली है जिस वजह से लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के अध्यक्ष और ग्राम पंचायत महादेव से पंच उत्कर्ष चौधरी ने बताया की एसडीओ की कुर्सी 2 माह से खाली होने के पीडब्ल्यूडी महकमा अपना कार्य नहीं कर रहा है। नालियों में धनोटु से ले कर महादेव तक गंदगी और पानी जमा हुआ है जिसके कारण पंचायत के निवासियों और राहगीरों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाकी जगह का हाल तो छोड़िए परंतु पीडब्ल्यूडी महकमे के अपने कार्यालय के बाहर भी नालियों में गंदगी और पानी लंबे समय से जमा हुआ है परंतु डिपार्टमेंट अभी तक उसका भी कोई समाधान नहीं निकाल पाया है। उन्होंने बताया की लोगों द्वारा कई बार इसकी शिकायत की गई और 1100 पर भी शिकायत दर्ज की गई परंतु फिर भी इस समस्या का अभी तक कोई हल नहीं निकाला गया है। एक और जहां मुख्यमंत्री व्यवस्था परिवर्तन की बात करते हैं वहीं जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही है, लोग ऐसे व्यवस्था परिवर्तन से दुखी हो चुके हैं और इसका जवाब वह आने वाले लोकसभा चुनावों में देंगे।