क्रिकेटिया रंग
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
विश्व कप को लेकर पूरे धर्मशाला में क्रेज नजर आ रहा है। वहीं क्रिकेट के बहाने होटल कारोबारियों को पूरी उम्मीद है कि कारेाबार बढ़ेगा। हालांकि होटल एसोसिएशन की मानें तो आपदा के चलते हुई नैगटिव रिपोर्टिग के कारण यहां कम ही क्रिकेटप्रेमी यहां का रूख करेंगे। एसोसिएशन लॉअर धर्मशाला में स्थित होटलों को भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के अलावा कोई खास कारोबार न होने की बात कह रही है।
वहीं धर्मशाला में स्थित होटल इनफिनिटी में क्रिकेट के जनून को लेकर विश्व कप को लेकर बार शुरू किया है। 99 नॉट आऊट के नाम से खुले इस बार पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाने के लिए क्रिकेटिया नाम भी दिए गए हैं। किचन को ऑफ साइड का नाम दिया है तो वहीं दिवारों पर क्रिकेट से जुड़े फोटो चस्पां किए गए हैं।
मेन्यू की बात करें तो कैच आऊट कूलर, मेडन सटंप शेकर, क्रिकेट सोर्सरेस डिलाइट, स्लिप कैच आऊट कोलाडा जैसी डिश क्रिकेट प्रेमियों को सर्व की जाएंगी। होटल प्रबंधन के अनुसार धर्मशाला में होने वाले क्रिकेट मुकाबलों के दौरान 80 से 85 फीसदी ऑक्यूपेंसी है। शेफ ने बताया कि बार में पेरी पेरी फिश होटल में आने वाले पर्यटकों को खुब भाएगी।