खबर आज तक

Himachal

World tourism day: धर्मशाला में पर्यटन विभाग ने शुरू की तैयारियां

World tourism day

मोनिका शर्मा, धर्मशाला

वर्ल्ड टूरिज्म डे को लेकर धर्मशाला में तैयारियां शुरू कर दी गई है । सोमवार को धर्मशाला टूरीजम कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे होटल एसोसिएशन,एडवेंचर स्पोर्ट्स व टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने हिस्सा लिया बैठक की अध्यक्षता टूरिज्म अधिकारी विनय धीमान ने की । उन्होंने बताया की 27 को वर्ल्ड टूरिज्म डे है जिसके लिए इस बार धर्मशाला में विशेष आयोजन किया जा रहा है ।

27 सितंबर को एयरपोर्ट पर पारंपरिक तरीके से पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा , डल झील में भी पर्यटकों को हिमाचली परंपरा से रूबरू करवाया जाएगा साथ ही मैक्लोडगंज के मुख्य चोराहे पर भी पर्यटकों को स्थानीय व हिमाचली परंपरा से रूबरू करवाया जाएगा यह जानकारी पर्यटन विभाग के अधिकारी विनय धीमान ने दी , उन्होंने बताया की इस दौरान स्वच्छता फगवाड़ा भी है जिसके चलते विभाग व सभी संस्थाओं द्वारा स्वच्छता अभियान का भी आयोजन किया जाएगा ।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top