भीम टिल्ला
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
गगल के निकट पर्यटक स्थल भीम टिल्ला के पार्क में कई फीट ऊंची झाडिय़ों की भरमार है। महीनों से पार्क की देखरेख करने वाले कर्मी नहीं हैं। इस कारण पार्क की हालत बेहद खराब है।
लोगों ने बताया कि पहले पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोग भी पार्क में जाते थे, लेकिन इस समय हालत बेहद खराब है।
पुरातत्व विभाग के अलावा रोजाना जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग के अधिकारी यहां से गुजरते हैं, लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ नहीं गया।
समाजसेवी सतीश चौधरी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार टूरिज्म के दावे करती है, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है। इस बारे में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि स्टाफ की कमी का मामला उच्च अधिकारियों को भेजा गया है।
कांगड़ा जिला से इस बार सरकार में 10 विधायक हैं, लेकिन किसी ने भीम टिल्ला पर्यटन स्थल का मसला नहीं उठाया। पर्यटन विभाग भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। जिला प्रशासन को चाहिए कि इस दिशा में जल्द कड़े कदम उठाए जाएं