चिट्टा
चंबा-प ठानकोट एनएच पर एंटी नार्को टास्क फोर्स यूनिट कांगड़ा की टीम ने इनोवा वाहन सवार दो लोगों से 81.2 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के वाहन को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश करने की कागजी औपचारिकताएं निपटाई जा रही हैं।
आरोपियों को पुलिस रिमांड हेतु सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी के अनुसार एंटी नार्को टास्क फोर्स यूनिट कांगड़ा की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई करतार सिंह की अगवाई में टीम ने गलू मोड के पास नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे पंजाब नंबर के इनोवा वाहन को रोका गया। पुलिस टीम को देखकर वाहन में सवार दो लोग घबरा गए।
पुलिस की पूछताछ में वाहन सवार लोगों ने अपनी पहचान प्रभदीप सिंह वासी मेवा मेयानी पोस्ट आफिस आलमपुर और हरजीत सिंह वासी गांव बावक जिला होशियारपुर के तौर पर बताई। आरोपियों के खिलाफ डलहौजी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।