डिजिटल बाल मेला
डिजिटल बाल मेला की पहल बच्चों की सरकार कैसी हो? में कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा रहे 11 वर्षीय अरुणोदय शर्मा ने अपनी एंट्री भेजी है। छठी कक्षा में पढऩे वाले अरुणोदय ने अपनी एंट्री में बताया कि वह बच्चों की सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बनने पर विशेष बच्चों के लिए सभी सुविधाओं से लेस आश्रम खुलवाएंगे। वह वृद्ध जनों के एडॉप्श के लिए योजना लाएंगे व साथ ही पिछड़े वर्ग, महिलाओं और बच्चों के विकास हेतु कार्य करेंगे।
ऐसे में देखना यह होगा की क्या सेंट एडवर्ड विद्यालय के छात्र अरुणोदय का चुनाव हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र में बतौर विधायक अपनी बात समाज एवं सरकार तक पहुंचाने का मौका मिलेगा? हिमाचल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में हो रहे बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत बच्चों का चुनाव के विशेष पैनल द्वारा क्या जाएगा। पैनल में देश के दिग्गज नेता, शिक्षाविद, कलाकार एवं अन्य क्षेत्रों के महारथी शामिल है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल च्च्बाल सत्रज्ज् के रजिस्ट्रेशन के मात्र 2 दिन शेष है, इसके बाद सत्र में भाग लेने वाले बच्चों के नामों की सूची आना शुरू हो जाएगी. बता दें कि इस विशेष बाल सत्र में देश-भर के 8-17 वर्ष के बच्चे अपनी एंट्री डिजिटल बाल मेला की वेबसाइट पर 25 मई तक जमा कर सकते है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा बाल सत्र का आयोजन बाल श्रम निषेध दिवस 12 जून को किया जाएगा।