भारतीय सेना में अग्निवीर
भारतीय सेना में अग्निवीर के लिए ली परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन वेबसाइट पर डाल दी गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
सेना भर्ती कार्यालय के कर्नल एएस नाथ ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले के 2,369 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनको विभिन्न वर्गों में शॉर्टलिस्ट किया गया है। अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, क्लर्क, स्टोर कीपर, टेक्निकल ट्रेड्समैन के लिए यह परीक्षा ऑनलाइन करवाई गई। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड ई-मेल आईडी पर अगले तीन से चार हफ्तों में डाउनलोड कर पाएंगे।