सुबाथू में तीन दुकानेंं
सुबाथू में रविवार को बस स्टैंड के समीप मिठाई की दुकान में आग लगने से साथ लगती अन्य दो दुकानें में चपेट में आने से राख हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबाथू बस स्टैंड में मिठाई की दुकान में गैस लीकेज के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है, लेकिन गनीमत यह रही कि गैस सिलेंडर आग की चपेट में नहीं आए। वरना एक बड़ा हादसा घट सकता था । हालांकि पुलिस अभी घटना के कारणों की जांच कर रही है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मिठाई की दुकान से उठी लपटें साथ लगती दुकानों तक पहुंच गई। ऐसी स्थिति में स्थानीय लोगों ने सबसे पहले दुकानों से सामान बाहर निकलना शुरू किया।
कुछ लोग हैंडपंप से पानी की बाल्टी भरकर आग बुझाने में जुट गए। अग्निकांड का पता चलते ही सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड़ कुठाड़ ने कड़ी मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया। घटना का जायजा लेने पहुंचे मनोनीत सदस्य रवि शर्मा ने बताया कि आग लगने से दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से पीडि़त दुकानदारों के लिए राहत दिलवाने की बात कही है। फायर चौकी प्रभारी कायाराम ने बताया कि आग लगने से करीब दो लाख का नुकसान सामने आया है। तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनियार ने सरकार की ओर से फौरी राहत के तौर पर दुकानदार मनसा राम को दस हजार व अजय व अनिल सूद को पांच-पांच हजार की राशि दी। इस मौके पर जिला दुधारू सभा के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचकर दुकानदारों से मिले।