जेओए आईटी पेपर लीक
पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार शैलजा कुमारी को वीरवार को हमीरपुर जिला सत्र न्यायालय से जमानत पर रिहा कर दिया गया। शैलजा कुमारी का पति सोहन लाल भी न्यायिक हिरासत में है। सोहन सिंह को एसआईटी ने दलाल के तौर पर काम करने पर पेपर लीक मामले में नामजद किया है। सोहन सिंह ने मुख्य आरोपी उमा आजाद से जेओए आईटी का पेपर हासिल कर अपनी पत्नी शैलजा को दिया था। इसके बाद शैलजा ने यह परीक्षा पास की।
एसआईटी ने 26 अप्रैल 2023 को शैलजा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद न्यायालय ने उसे पहले 29 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा और उसके बाद वह न्यायिक हिरासत में चल रही थी। सोहन सिंह को कंप्यूटर ऑपरेटर और जूनियर ऑडिटर भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में नामजद कर एसआईटी ने 27 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया है। दलाल सोहन सिंह के खिलाफ पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी पेपर लीक मामले में भी मामला दर्ज होगा। अभी तक सोहन सिंह की जमानत नहीं हो पाई है।
पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी पेपर लीक मामले में तनु शर्मा, अजय शर्मा, शशिपाल, नीरज कुमार, पोस्ट कोड 980 कला अध्यापक पेपर लीक मामले में सुनीता देवी, पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी मामले में विशाल चौधरी, दिनेश कुमार, पोस्ट कोड 819 ट्रैफिक इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में रवि कुमार, पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी पेपर लीक मामले में आरोपी एचएएस अधिकारी डॉ. जितेंद्र कंवर और पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी पेपर लीक मामले में अब शैलजा कुमारी समेत कुल 9 आरोपियों को न्यायालय से जमानत मिल चुकी है। उधर, एसपी विजिलेंस राहुल नाथ ने इसकी पुष्टि की है।