पैराशूट में बीड़ बिलिंग
पैराशूट में बीड़ बिलिंग से मनाली के लिए उड़ान भरने के बाद रूसी पैराग्लाइडर पायलट दिशा भटकने से करसोग पहुंच गया। करसोग से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर बुधवार शाम को भनेरा में अचानक एक पैराशूट खेतों में उतरता देख स्थानीय लोगों इसकी ओर आकर्षित हो गए। स्थानीय लोगों ने पैराशूट तक पहुंचने के बाद विदेशी पायलट से बाद करनी चाही। लेकिन उसकी भाषा समझ नहीं पाने के कारण लोगों ने उसे पुलिस थाना करसोग पहुंचाया।
थाने में पुलिस पूछताछ में पता लगा कि यह पर्यटक पैराशूट से बीड़ बिलिंग से मनाली की ओर जा रहा था लेकिन अचानक दिशा भटक जाने के कारण करसोग के भनेरा पहुंच गया। पुलिस के अनुसार यह पर्यटक रूसी मूल का निवासी है जो पैराग्लाइडिंग करने के लिए हिमाचल के बीड़ बिलिंग आया था। कहा कि पर्यटक को सुरक्षित बस से वापस भेजा जा रहा है। डीसीपी करसोग गीतांजली ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि विदेशी पर्यटक पैराशूट से करसोग के भनेरा में दिशा भटक जाने के कारण उतरा है, जिसे स्थानीय लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पुलिस थाना करसोग पहुंचाया। पर्यटक को वापस बीड़ बिलिंग सुरक्षित भेज जा रहा है।