HRTC चालक और परिचालक
हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की चालक और परिचालक यूनियन ने प्रबंधन को चेतावनी दी है कि परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से 15 मई तक बैठक नहीं करवाई तो रात्रि सेवाएं नहीं देंगे। इससे पहले, शिमला में मंगलवार को यूनियन की प्रबंध निदेशक संदीप कुमार के साथ बैठक हुई। इस बैठक में कर्मचारियों की लंबित मांगों पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जा सका। ऐसे में यूनियन ने फिर से निगम प्रबंधन को नोटिस दिया गया है। यूनियन ने साफ कर दिया है कि 15 मई तक उनकी परिवहन मंत्री के साथ बैठक नहीं हुई तो रात्रि रूट पर सेवाएं नहीं देंगे।
कर्मचारियों के कई भत्ते लंबित हैं’
यूनियन ने सात मई से रात्रि रूट पर सेवाओं के बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था। इसी बीच निगम प्रबंधन द्वारा यूनियन को वार्ता के लिए बुलाया लिया गया, लेकिन मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि निगम प्रबंधन से 15 मई तक परिवहन मंत्री से बैठक करवाने की मांग की है। कर्मचारियों के कई भत्ते लंबित हैं। तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) लंबित है। उन्होंने कहा कि एरियर की किस्त व 4-9-14 का एरियर भी लंबित है। कर्मचारियों को 38 माह से नाइट ओवटाइम भी नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि बिना एडवांस निगम का कोई चालक व परिचालक रात्रि रूटों पर सेवाएं नहीं देगा। तीन माह का रात्रि ओवरटाइम जारी कर्मचारियों की आंदोलन की चेतावनी के बाद चालकों व परिचालकों को तीन माह का रात्रि ओवरटाइम जारी कर दिया गया है। लेकिन अब भी कर्मचारियों का 38 माह का नाइट ओवरटाइम लंबित है।