कुल्लू में कूड़े के ढेर
नगर परिषद कुल्लू में आने वाले हनुमानी बाग में कूड़े के ढेर में 22 जनवरी 2023 को मिली मृत नवजात बच्ची के मामले में पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मेडिकल जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि नवजात बच्ची की मौत गला दबाने से हुई थी। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। गौर रहे कि जिला मुख्यालय में स्थित हनुमानी बाग में कूड़े के ढेर में पॉलीथिन के अंदर एक नवजात मिली थी।
इस मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस आरोपी मां तक पहुंचने में कामयाब हुई थी। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार करने सहित बच्ची के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया, जिसकी रिपोर्ट से पता चला कि नवजात की मौत गला दबाने से हुई थी। कूड़े के ढेर में जो नवजात बच्ची मिली है, उसकी मां की उम्र करीब 19 साल है और वह अविवाहिता है। कलयुगी मां ने नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंक दिया था।
एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामले में एक आरोपी युवती को गिरफ्तार किया है। जो अभी न्यायिक हिरासत में है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है। मेडिकल जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि बच्ची की मौत गला दबाने से हुई है। निजी बस में मिली नवजात मामले में जल्द होगी गिरफ्तारी बजौरा में एक निजी बस में मिली नवजात मामले में भी जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों पर लगातार नजर रख रही है। गहन छानबीन के बाद पुलिस जल्द ही निजी बस में नवजात को छोड़ने वालों पर कार्रवाई करेगी। एसपी साक्षी वर्मा का कहना है कि पुलिस दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेगी।