तकनीकी विश्वविद्यालय
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एचपीसीईटी) के लिए 7,594 अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं। बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) के लिए सबसे ज्यादा 3,615 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं बी फार्मेसी के लिए 2,977 आवेदन आए हैं। बीटेक और बी फार्मेसी के लिए भी 507 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके अलावा एमबीए, एमसीए, एमबीए (पर्यटन) की प्रवेश परीक्षा के लिए 496 अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं।
तकनीकी विवि की प्रवेश परीक्षा 14 मई को प्रस्तावित है, जिसके लिए अब जल्द परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। तकनीकी विवि, संबंधित सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में बीटेक, बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री), एमसीए, एमबीए, एमबीए (पर्यटन) में प्रवेश के लिए परीक्षा करवाता है। बीटेक (डायरेक्ट एंट्री), बी फार्मेसी और एमसीए की प्रवेश परीक्षा 14 मई को सुबह के सत्र में होगी। जबकि एमबीए, एमबीए (पर्यटन) की परीक्षा सायं के सत्र में करवाई जाएगी। बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की कुल सीटों की 50 फीसदी सीटें एचपीसीईटी के माध्यम से ही भरी जाती हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश में चंबा, धर्मशाला, पालमपुर, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन, शिमला, सिरमौर जिले के अलावा एक परीक्षा केंद्र चंडीगढ़ में स्थापित किया जाएगा।