नादौन चौक
जिला मुख्यालय के नादौन चौक पर फुटपाथ बनाने का कार्य शुरू हो गया है। पूर्व में शहर में सड़क के दोनों किनारों पर फुटपाथ बनाने का कार्य कई वर्षों से अधर में लटका हुआ है वह अब शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने राजस्व विभाग के साथ मिलकर बस स्टैंड से लेकर बागवानी विभाग के कार्यालय तक मुख्य सड़क के दोनों किनारों पर फुटपाथ बनाने के लिए निशानदेही का कार्य पूरा कर लिया है। निशानदेही के बाद कहां पर सरकारी जमीन है यह तय हो पाया है लेकिन जिन भवन मालिकों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं निशानदेही के दौरान जहां पर भी सरकारी जमीन सड़क के दोनों किनारों पर है वहां पर लाल निशान पेंट से लगा दिए गए हैं। अब जहां-जहां पर भी फुटपाथ बनाया जाना है वहां पर इस अतिक्रमण को हटाने का काम भी किया जाएगा ताकि शहर में फुटपाथ बनाने का जो काम बचा हुआ है उसे पूरा किया जा सके। शहर के अधिकतर इलाकों में फुटपाथ का काम पूरा हो चुका है लेकिन सिर्फ करीब एक किलोमीटर के दायरे में फुटपाथ का निर्माण होना शेष है। शहर के लोग बार-बार इस शहर की सबसे मेन सड़क जहां पर ट्रैफिक का लोड सबसे ज्यादा रहता है। वहां पर पैदल चलने वालों के लिए दोनों किनारों पर फुटपाथ बनाने की मांग करते आए हैं। अब उनकी यह मांग जल्द पूरी होने की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि निर्माण के वक्त जहां पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जा सकता है वहां लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ सकता है। वहीं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संजय कटोच ने कहा कि फुटपाथ का निर्माण किया जा रहा है।