टूरिस्ट गाइड बनकर
पुलिस थाना मैक्लोडगंज की टीम ने अक्तूबर, 2022 में एक पर्यटक की गाड़ी को चुराने वाले शातिर को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। अभी तक आरोपी से चोरी की गाड़ी बरामद नहीं हुई है लेकिन पुलिस पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार अक्तूबर, 2022 को पठानकोट से एक पर्यटक मैक्लोडगंज आया था। इस दौरान पठानकोट के ही रहने वाले सुनील कुमार ने खुद को टूरिस्ट गाइड बताया और उसे मैक्लोडगंज घुमाने की बात कही। पर्यटक ने अपनी गाड़ी फर्जी टूरिस्ट गाइड बने सुनील कुमार को थमा दी, क्योंकि उसे पहाड़ी क्षेत्र में गाड़ी चलाने में डर महसूस हो रहा था।
शातिर टूरिस्ट गाइड ने पर्यटक को अपने विश्वास में ले लिया। इसके बाद दोनों ने गाड़ी को एक पार्किंग में खड़ा कर दिया और खुद खाना खाने के लिए एक रेस्टोरेंट में चले गए। इसके बाद शातिर ने गाड़ी को पार्किंग से निकालने का बहाना बनाकर पर्यटक को रेस्टोरेंट में छोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस थाना मैक्लोडगंज के प्रभारी रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।