कोरोना की बढ़ती रफ्तार
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 281 नए मामले सामने आए हैं। 294 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक भी हुए हैं। गुरुवार को प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 4,235 लोगों के सैंपल लिए गए।
कोरोना के नए मामलों में जिला कांगड़ा में 108, मंडी में 44, शिमला में 24, हमीरपुर में 21, बिलासपुर में 20, सोलन में 18, सिरमौर में 13, ऊना में 12, चंबा और कुल्लू 10-10 और किन्नौर में एक व्यक्ति संक्रमण का शिकार हुआ है।
इस बीच, राहत की बात यह है कि हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले घटने भी लगे हैं। हिमाचल में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,659 रह गई है। बीते सप्ताह इन मरीजों का आंकड़ा दो हजार के पार हो गया था। प्रदेश के अस्पतालों में अब कोरोना के 28 मरीज उपचाराधीन है। कोरोना मरीजों का यह आंकड़ा भी पहले 37 था।