धर्मशाला में होने वाले
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैच मैदान की बीच की पिचों पर खेले जाएंगे। इनको तैयार करने का काम मई में शुरू किया जाएगा। वर्तमान में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में कुल नौ पिचें है। इनमें पांच पिचों पर विकेट कैमरा लगाने की व्यवस्था है। विकेट कैमरा वाली पांच पिचों में ही दो पिचों को आईपीएल मैच के लिए तैयार किया जाएगा।
वहीं इन पिचों को मई के दूसरे सप्ताह तक तैयार कर लिया जाएगा। मैदान के दोनों छोर पर टीमों अभ्यास के लिए पिचों को तैयार किया जाएगा। इस बार मैदान में ही टीमों के अभ्यास के लिए प्रैक्टिस एरिया का निर्माण किया जाएगा। इसमें पंजाब किंग्स इलेवन, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें शाम को 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक फ्लड लाइट में अभ्यास करेंगी। पंजाब की टीम 14 मई, दिल्ली की टीम 15 मई और राजस्थान रॉयल्स की टीम 18 मई को धर्मशाला पहुंचेगी।
एचपीसीए के मुख्य पिच क्यूरेटर सुनील चौहान ने कहा कि धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मुकाबले मध्य पिचों पर खेले जाएंगे। इनको तैयार करने को काम मई के पहले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मैदान कुल पांच पिचों पर विकेट कैमरा लगाने की व्यवस्था है। इनमें से ही पिचों को मैच के लिए तैयार किया जाएगा।